रंग डार गयो री मोपे सांवरा लिरिक्स

रंग डार गयो री मोपे सांवरा लिरिक्स Rang Dar Gayo Ri Mope Sawara Lyrics भजन को चित्र-विचित्रजीने जी ने बड़ी सुरीली आवाज़ मे गाया है। कृष्ण भजन के लिरिक्स ट्रेडीशनल है। यह कृष्ण भजन होली त्योहार के दिन सभी भक्त बड़े प्यार से गाकर भगवान कृष्ण के साथ होली का उत्सव मनाते है। 

Rang Dar Gayo Ri Mope Sawara Lyrics in Hindi

रंग डार गयो री मोपे सांवरा,
मर गयी लाजन हे री मेरी बीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

मारी तान के ऐसी मोपे पिचकारी,
मारी तान के ऐसी मोपे पिचकारी,
मेरो भीज्यो तन को चीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

रंग डारी चुनर कोरी रे
रंग डारी चुनर कोरी रे
मेरे भर गयो नैनन अबीर
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

मेरो पीछा ना छोड़े ये होरी में,
मेरो पीछा ना छोड़े ये होरी में,
एक नन्द गाँव को अहीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

पागल के ‘चित्र विचित्र’ संग,
पागल के चित्र विचित्र संग,
होरी भई यमुना के तीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

रंग डार गयो री मोपे सांवरा,
मर गयी लाजन हे री मेरी बीर,
मैं का करूँ सजनी होरी में,
रंग डार गयो री मोपे साँवरा ॥

Latest Hindi Krishna Bhajan Lyrics

1.
2.
3.
4.

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!