Meri Bigadi Banane Wala Lyrics श्याम सांवरा लिरिक्स, मेरी बिगड़ी बनाने वाला लिरिक्स Singer: Raj Pareek, Lyrics: Anil Sharma, Additional Lyrics & Stanza (Antra) Composed by: Raj Pareek, Music: Shiva Malik, Mix & Master: Abhishek Prajapati.

श्याम सांवरा हिन्दी लिरिक्स
मेरी बिगड़ी बनाने वाला
मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरा श्याम सावे है
मेरा श्याम सावरा है
मुझे दिल से लगाने वाला
मुझे दिल से लगाने वाला मेरा श्याम सावरा है
मेरा श्याम सावरा है
मुझे छोड़ के गए जब मेरे वो सारे अपने
मुझे छोड़ के गए जब मेरे वो सार अपने
मेरे वो सारे अपने
अपना बनाने वाला अपना बनाने वाला
मेरा श्याम सावरा है मेरा श्याम सावरा है
जीवन में था अंधेरा दिखता नहीं सवेरा
जीवन में था अंधेरा दिखता नहीं सवेरा
दिखता नहीं सवेरा
ज्योति जगाने वाला ज्योति जगाने वाला
मेरा श्याम सांवरा है मेरा श्याम सांवरा है
मेरी बिगड़ी बनाने वाला
मेरी हैसियत कहां थी जो खुद मैं जाऊं खाटू
मेरी है हैसियत कहां थी जो खुद मैं जाऊं खाटू
जो खुद मैं जाऊ खाटू
मुझको बुलाने वाला मुझको बुलाने वाला
मेरा श्याम सावरा है मेरा श्याम सावरा है
मेरी बिगड़ी बनाने वाला
दुनिया से क्या मिला था मायूस के अलावा
दुनिया से क्या मिला था मायूस के अलावा
मायूसी के अलावा मुझे फिर से हसाने वाला
मुझे फिर से हसाने वाला
मेरा शाम सांवरा है मेरा श्याम सांवरा है
Latest Khatu Shyam Songs Lyrics
1.
2.
3.
4.