जब जब दुख में घबरा के मैंने तेरा नाम लिया लिरिक्स

जब जब दुख में तबरा के मैंने तेरा नाम लिया लिरिक्स, Jab Jab Dukh Me Ghabara Ke Mene Tera Nam Liya Lyrics भजन को चित्रा विचित्रा जी ने गाया है। यह भजन श्री क्रिष्ण को समर्पित है। सभी भक्तजन पूरे भक्ति भाव से इस भजन को गाते है। वैष्णव भक्तो अपना सभी दुख को भूलकर मग्न होकर नाचते है और भजन कीर्तन करते है।

Jab Jab Dukhme Dhabra Ke Mene Tera Naam Liya Lyrics in Hindi

“असी अपना श्याम मना वांगे
साथ जगत मनाया नहीं जादा
सातो जगत मनाया नहीं जांदा
असी अपना श्याम रिझा वांगे
सातो जगत रिझाया नहीं जादा
इस दिल विच सूरत श्याम दिए
इस दिल विच सूरत श्याम दि है
कोई होर बिठाया नहीं जांदा
ए सर उस दी ही अमानत है
कहीं और झुकाया नहीं जाता
हे कहीं होरझुकाया नहीं जादा “

हे जब जब दुख में खबरा के मैंने
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया
जब जब दुख में तबरा के मैंने
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया
हो गिरने दिया ना तुमने मुझको
गिरने दिया ना तुमने मुझको
आकर थाम लिया आकर थाम लिया
गिरने दिया ना ने मुझको
आकर थाम लिया आकर थाम लिया

इस जग ने मुझे छोड़ दिया था
इस जग ने मुझे छोड़ दिया था
इस जग ने मुझे छोड़ दिया था
अपनों ने मुख मोड़ लिया था
अपनों ने मुख मोड़ लिया था
अपनों ने मुख मोड़ लिया था
सबने नाता तोड़ दिया था
प्यार दिया मुझे तुमने इतना
तेरा करूं शुक्रिया तेरा नाम लिया
प्यार तेरा मुझे तुमने इतना
तेरा करू शुक्रिया
तेरा करू शुक्रिया
जब दुख में घबरा के मैंने
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया

इस जग में नहीं कोई हमारा
इस जग में नहीं कोई हमारा
इस जग में नहीं कोई हमारा
मिल ही गया मुझे साथ तुम्हारा
मिल ही गया मुझे साथ तुम्हारा
मिल ही गया मुझे साथ तुम्हारा
तुमने दिया पग पग पे सहारा
इस दिल के उजड़े गुलशन को
फिर महका ही दिया तेरा नाम लिया
फिर महका ही दिया तेरा नाम लिया
जब दुख में घबरा के मैंने
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया

टूट ना पाया बिखर ना पाया
टूट ना पाया बिखर ना पाया
टूट ना पाया बिखर ना पाया
टूट ना पाया बिखर ना पाया
जब से तेरी शरण में आया
जब से तेरी शरण में आया
जब से तेरी शरण में आया
जब से तेरी शरण में आया
अब इस दिल में तू ही समाया
चित्र विचित्र को अपने प्रेम में
तुमने पागल किया तेरा नाम लिया
चित्र विचित्र को अपने प्रेम में
तुमने पागल किया तेरा नाम लिया
जब दुख में घबरा के मैंने
तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया

श्री राधे कृष्ण के नए हिन्दी भजन के बोल

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!