राधा नाम दीपक जलाते चलो लिरिक्स, Radha Naam Dipak Jalate Chalo Lyrics भजन को चित्रा विचित्रा जी ने गाया है। यह भजन राधा को समर्पित है। सभी भक्तजन पूरे भक्ति भाव से गाते है। वैष्णव भक्तो राधजीकी भक्ति मे मग्न होकर नाचते है और भजन कीर्तन करते है।
Radha Naam Dipak Jalate Chalo Lyrics in Hindi
“राधा गुण गावे जहां तहा, दौड़ दौड़ जाओ प्यारे,
राधा गुण है ना जहां, वहां भूल के ना डट रे,
राधा की चर्चा सलोनी लोनी होए जहां,
सुनिए लगाए कान, भूल के ना हट रे,
राधा राधा नाम सो तू काम रख आठों याम,
लाल बलवीर जग जाल सोना ठग रे
रे मन मेरे चेत तू भूल के ना हो अचेत,
तू राधा रट राधा रट राधा राधा रट रे,
राधा रट राधा रट राधा राधा रट रे”
राधे राधे राधे राधे गाते चलो
राधे राधे राधे राधे गाते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
हा होएगा दूर मन का अंधियारा
होएगा दूर मन का अंधियारा
होएगा दूर मन का अंधियारा
राधा नाम दीपक जलाते चलो
राधा नाम दीपक जलाते चलो
हो राधे राधे राधे राधे गाते चलो
राधे राधे राधे राधे गाते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
होएगा दूर मन का अंधियारा
होएगा दूर मन का अंधियारा
हे होएगा दूर मन का अंधियारा
राधा नाम दीपक जलाते चलो
राधा नाम दीपक जलाते चलो
राधे राधा नाम ही साथ है राधा नाम साधन
राधे राधा नाम ही साथ है राधा नाम साधन
राधा नाम में छिपा है दिव्य वृंदावन
राधा नाम में छिपा है दिव्य वृंदावन
राधा नाम खुशबू फैलाते चलो
राधा नाम खुशबू लाते चलो
हे राधा नाम खुशबू फैलाते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
राधे राधे राधे राधे गाते चलो
राधे राधे राधे……
राधा नाम ही सारे मंत्रों का सार है
राधा नाम ही सारे मंत्रों का सार है
राधा नाम की जग में महिमा अपार है
राधा नाम की जग में महिमा अपार है
राधा नाम की जग में महिमा अपार है
राधा नाम धारा बहाते चलो
राधा नाम धारा बहाते चलो
राधा नाम धारा बहाते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
राधे राधे राधे राधे गाते चलो
राधे राधे राधे……
राधा राधा नाम जप लो मेरे भैया
राधा राधा नाम जप लो मेरे भैया
पागल कहे भव से पार लगे नैया
पागल कहे भव से पार लगे नैया
पागल कहे भाव से पार लगे नैया
चित्र विचित्र कृपा पाते चलो
चित्र विचित्र कृपा पाले चलो
चित्र विचित्र कृपा पाते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
राधा नाम कीर्तन कराते चलो
राधे राधे राधे राधे गाते चलो
राधे राधे राधे……