पीने वाले आ जाओ पिलाने वाले आ गये लिरिक्स

काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है लिरिक्स, Kali Kamli Vala Mera Yaar Hai Lyrics भजन को चित्रा विचित्रा जी ने गाया है। यह भजन भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। सभी भक्तजन पूरे भक्ति भाव से गाते है।

Kali Kamali Wala Mera Yaar Hai Lyrics in Hindi

काली कमली वाला मेरा यार है
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है
तू मेरा यार है तू मेरा दिलदार है
तू मेरा यार है तू मेरा दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तू मेरा मैं तेरा प्यारे ये जीवन अब तेरे सहारे
ये जीवन अब तेरे सहारे ये जीवन अब तेरे सहारे
तू मेरा मैं तेरा प्यारे ये जीवन अब तेरे सहारे
ये जीवन अब तेरे सहारे
ये जीवन अब तेरे सहारे
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तुझको अपना मान लिया है
ये जीवन तेरे नाम किया है
ये जीवन तेरे नाम किया है
ये जीवन तेरे नाम किया है
हो तुझको अपना मान लिया है
ये जीवन तेरे नाम किया है
ये जीवन तेरे नाम किया है
तेरे हर वादे पे मुझे तबार है
तेरे हर वादे पे मुझे तबार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
काली कमली वाला मेरा यार है

पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्द दिल दर्शन का प्यासा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
कर दे निल दर्शन का प्यासा
कर दे निल दर्शन का प्यासा
चैन तुमसे है करार तुमसे है
चैन तुमसे है करार तुमसे है
मेरे जीवन की ये बहार तुमसे है
यूं तो दुनिया में है लाखों लेकिन
श्याम सुंदर हो प्यार तुमसे है
प्यार तुमसे है प्यार तुमसे है प्यार तुमसे है
प्यार तुमसे है प्यार तुमसे है

श्री राधे कृष्ण के नए हिन्दी भजन के बोल

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!