लड़ गई अखिया हमारी कृष्ण मुरारी से लिरिक्स

लड़ गई अखिया हमारी कृष्ण मुरारी से लिरिक्स Lad Gai Akhiyan Krishna Murari Se Lyrics गीत निखिल वर्माजी द्वारा गाया गया है। ये नया कृष्णा भजन है जो सभी को सुनने मे और गाने मे बहुत ही पसंद है। इस भजन के बोल ट्रेडीशनल है संगीत भी निखिल वर्माजीने दिया है।

Lad Gai Akhiyan Krishna Murari Se in Hindi Lyrics Nikhil Verma

“कान्हा तेरी नजरों ने
मुझे दीवाना बना दिया है
तेरी एक झलक ने मेरा जीवन
सुहाना बना दिया है”

लड़ गई अखिया हमारी बाके बिहारी से
सखी लड़ गई अखिया हमारी बाके बिहारी से
बचाई थी बहुत लेकिन
बचाई थी बहुत लेकिन
निगोड़ी लड़ गई अखिया हमारी कृष्ण मुरारी से

ना जाने क्या किया जादू
ये तकती रह गई अखियां
ना जाने क्या किया जादू
ये तकती रह गई अखियां
चमकती हाय बर्ची सी
चमकती हाय बर्ची सी
कलेजे गड़ गई अखिया हमारी कृष्ण मुरारी से
सखी लड़ गई अखिया हमारी बाक बिहारी से

चहु दिश रस भरी चितवन
मेरी आंखों में लाते हो
चहु दिश रस भरी चितवन
मेरी आंखों में लाते हो
कहो कैसे कहां जाऊं
कहो कैसे कहां जाऊं
ये पीछे पड़ गई अखियां हमारी कृष्ण मुरारी से
सखी लड़ गई अखिया हमारी बाके बिहारी से

श्री राधे कृष्ण के नए हिन्दी भजन के बोल

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!