मेरे बांके बिहारी लिरिक्स

मेरे बांके बिहारी लिरिक्स Reme Banke Bihari Lyrics भजन को निखिल वर्माजीने अपनी आवाज दी है। मेरे बांके बिहारी नए कृष्णा भजन के बोल और संगीत दोनों निखिल वर्माने दिया है। क्रिष्ण भक्ति मे मसगुल हो कर सभी भक्तो को यह गीत गाना पसंद आएगा।

Mere Banke Bihari Lyrics in Hindi Nikhil Verma

मेरे बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी बाके बिहारी
मेरे बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी
मैंने सूरत तेरी निहारी
मेरे बांक बिहारी
मेरे बांक बिहारी
मेरे बांकी बिहारी

एक अरज मेरी सुन लो
दिलदार है कन्हैया
एक अरज मेरी सुन लो कन्हैया
एक अर्ज मेरी सुन लो
दिलदार है कन्हैया
का दो अधम कि नैया
भव पार है कन्हैया
मैं हूं शरण तिहारी
मेरे बांके बिहारी ओ बाके बिहारी
मेरे बाके बिहारी मेरे बांके बिहारी

तेरे बिना इस जीवन में
बेकार हूं कन्हैया
तेरे बिना जीवन में कन्हैया
तेरे बिना इस जीवन में
बेकार हूं कन्हैया
अच्छा या बुरा जैसा
तेरा यार हूं कन्हैया
चढ़ गई तेरी खुमारी
मेरे बांके बिहारी ओ बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी

बंसी वाले क्यों नहीं आते
रोज हमारी आह में
कब से तरसे बैठे हैं
एक दर्शन की चाह में
कितने जन्म बीत गए
और कितने वर्ष बिताए हैं
अब आकर बस जाओ प्यारे
हम भक्तों की निगाह में
आओ कृष्ण मुरारी
मेरे बांके बिहारी ओ बांके बिहारी
मेरे बांके बिहारी मेरे बांके बिहारी

श्री राधे कृष्ण के नए हिन्दी भजन के बोल

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!