चले आओ मोहन लिरिक्स Chale Aao Mohan Lyrics कृष्ण भजन को रोहित तिवारी बाबाजी द्वारा गाया गया है। भवर मे नाव चले आओ मोहन गीत के बोल संयोग श्रीवास्तवजी द्वारा लिखा गया है और गाने मे संगीत बाबाजी द्वारा दिया गया है। इस क्रिष्ण भजन को बड़े ही भक्ति भाव के साथ गाया गया है आपको बहुत ही पसंद आएगा।
Chale Aao Mohan Lyrics in Hindi Rohit Tiwari Baba
भवर में नाव है मोहन कंहा हो तुम चले आवो
प्रभु इस भक्त की अर्जी पे थोड़ा ध्यान दें जावो।
भवर में ना
देख मैं तेरा पुजारी तुझपे जाउँ बलिहारी
उमर जो बीती अब तक ये भी है दया तुम्हारी।
दयालु अपनी दया का ज़रा सा मान दे जावो
भवर में नाव
डूबती नैया का तो सदा ही श्याम सहारा
बचाते लाज हो उसका जिसने तेरा नाम पुकारा।
भक्त तेरा ना हारे प्रभु इसको जीता जावो
भवर में नाव
जग की बिगड़ी को बनाते पूरा करते हर सपना
माफ कर दो नादानी बना लो मुझको अपना
कहें संयोग हे कान्हा भक्ति का दान दे जावो
भवर में नाव
New Hindi Krushna Bhajan
1.
2.
3.
4.