चल री सखी वृंदावन धाम लिरिक्स Chal Ri Sakhi Vrindavan Lyrics नए कृष्ण भजन को स्वाति मिश्राजी द्वारा बहुत ही सुरीली आवाज़ मे गाया गया है और गीत के बोल भी स्वातीजी द्वारा ही लिखा गया है। इस क्रिष्ण भजन मे भजन मे ब्रिंदावन धाम की महिमा को दिखाया गया है। इस भजन को सुनतेही आपको भी ब्रिंदावन धाम का दर्शन करने की चाह और भी बढ़जायेगी।
Chal Ri Sakhi Vrindavan Lyrics in Hindi Swati Mishra
देखो राधा कृष्ण की धरति,
कितना सुंदर धाम पे है.
भुमि पे बैकुंठ यही है,
यही बसे मेरे प्राण है
पंछी पुकारें राधा राधा
यमूना पुकारे कृष्ण नाम हैं
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी
यमुना तट पर,राधा के संग,
कृष्ण ने जग को प्रेम सिखाया…
हर मंदिर से ,हर मूरत से
भटके मन को रस्ता दिखाया।
मदन मोहन जी, गोविंद देव जी
गोपीनाथ और राधारमन
इनकी तरह चंद्रोदय मंदिर
कहने चला, कृष्ण गाथा महान…
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी x२
ये चंद्रोदय धाम हमारा,
बस जाएगा सब के मन में
विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर,
होगा हमारे वृंदावन में
आओ भक्तों साथ मिले हम
चंद्रोदय का करे निर्माण,
ऐसी अनोखी भक्ति का
इतिहास करेगा सदा बखान
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी
Swati Mishra New Krushna Bhajan
1.
2.
3.
4.