ज़रा देर ठहरो राम लिरिक्स

ज़रा देर ठहरो राम लिरिक्स Zara Der Thahro Ram Lyrics श्री राम भजन के बोल ट्रेडीशनल है और प्रकाश गांधी द्वारा बड़ी मीठी आवाज़ मे गाया गया है। ज़रा देर ठहरो राम तमन्ना यही है गीत मे संगीत गांधी ब्रधर्स ने कम्पोज़ किया है। इस वीडियो गीत को पावर म्यूज़िक कंपनी द्वारा प्रकाशित किया गया है।

Zara Der Thahro Ram Lyrics in Hindi

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नही है…

कैसी घडी आज, जीवन की आई,
अपने ही प्राणो की, करते विदाई,
अब ये अयोध्या, अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है….
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,

माता कौशल्या की, आँखों के तारे,
दशरथ जी के हो, राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को, भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है….
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,

जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है,
घरो का उजाला भी, कम हो रहा है,
अँधेरी निशा का, ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है….
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,

Shree Ram Super Hits Bhajan

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!