श्याम के दिवाने हिन्दी लिरिक्स: Shyam Ke Deewane Lyrics. Singer : Hansraj Raghuwanshi,Lyrics, Composer : Ricky T Giftrulers,Music: Ricky T Giftrulers

Shyam Ke Diwane Lyrics in Hindi
हर तकलीफ तुम जानते हो
बस बाबा तुम ही हो अपने
खुली आखो से तुम दीखते हो
बंद आँखों मैं भी तेरे सपने
हो राहो मै जो मैं भटक जाऊ
तो बस तेरा नाम ही नाम याद आये
क्या लेना दुनिया से उसको जिसे
प्यार श्याम बाबा से हो जाये
कब कब तेरा बाबा मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
आसुंओ का ठिकाना अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया
शयाम दर तेरे जब से आना जाना हो गया
तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा
कृष्ण के सुदरसन से सबको था मारा
तुमने ही देखा केवल युद्ध वो सारा
कृष्ण के सुदरसन से सबको था मारा
देवी हिडम्बा से लिया तुमने ज्ञान
पांच पांडवो का तोडा अभिमान
देखा ना मैंने कभी भी कहीं
तुम जैस कोई बलसाली
ऐसान कैसा चुकाऊ तुम्हारा
जो जिंदगी मेरी सभाली
हो कब कब तेरा बाबा मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
आसुंओ का ठिकाना अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
मेरे आंसुओ का तुम हो किनारा
तेरा साथ हो तो मुझको सब कुछ गवारा
तेरा साथ हो तो मुझको सब कुछ गवारा
तुम सरन मैं ही रखना अपनी
गर भूल भी हो , जाये मुझसे
तुम ही हो एक मेरा सहारा
फिर नाना नजर कभी मुझसे
सब कुछ दिया बिन मांगे मुझे
और मांगू भी क्या मैं तो तुमसे
देना भी हो तो मुझे तुम देना
के जन्मो का हो साथ तुमसे
हो कब कब तेरा बाबा मैं तेरा दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
आसुंओ का ठिकाना अब रवाना हो गया
मैं दीवाना मैं दीवाना मैं दीवाना हो गया
श्यामा दर तेरे जब से आना जाना हो गया
Trending Bhajan Of Khatu Shyam Lyrics
1.
2.
3.
4.