Mere Shyam Dhani Mere Sanwariya Lyrics in Hindi

Mere Shyam Dhani Mere Sanwariya Lyrics मेरे श्याम धणी मेरे साँवरिया लिरिक्स: Bhajan: Mere Shyam Dhani Mere Sanwariya, Singer: Sunil Sharma Dhingadiya, Composer: Sunil Sharma Dhingadiya, Writer: Neeraj Sisar, Music: Deep Music Surajgarh.

Mere Shyam Dhani Mere Sanwariya Lyrics in Hindi

मेरे श्याम धणी मेरे साँवरिया लिरिक्स हिन्दी

ओ दौलत तेरी शोहरत तेरी
दौलत तेरी शोहरत तेरी
वो मेरे पास है जो सब तेरा है
ओ मेरे श्याम धनी मेरे सांवरिया
मैं तेरा और तू मेरा है
मेरे श्याम धनी मेरे सांवरिया
मैं तेरा और तू मेरा है

तूने बनाया सेठ मुझे
तुमसे ही चले व्यापार मेरा
खुश है मेरा परिवार आज
एहसान है लखदातार तेरा
ओ रास्ता मुझको तू ही दिखाता
रस्ता मुझको तू ही दिखाता
और करता दूर अंधेरा है
मेरे श्याम धनी मेरे सांवरिया

ओ भक्तों पर कृपा अपनी
मेरे श्याम बनाए रखना तू
करके भूल क्षमा चरणों से
श्याम लगाए रखना तू
ओ तुमसे दिन और तुमसे रात
मेरी तुमसे दिन और तुमसे रात
मेरी तुमसे सांद सवेरा है
वो मेरे श्याम धनी मेरे सांवरिया

हो इतनी सी दरकार करे
सांवरिया तेरा दीवाना रे
कभी तू मेरे घर कभी मैं तेरे दर
लगा रहे आना जाना रे
ओ नीरज सीसर को सांवरिया
ओ नीरज सी सर को सांवरिया
तेरी प्रीत ने आकर घेरा है
ओ मेरे श्याम धनी मेरे सांवरिया

Latest Khatu Shyam Songs Lyrics

1.
2.
3.
4.

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!