Hare Ka Sahara Baba Shyam Hamara Lyrics हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा लिरिक्स: Song: Hare Ka Sahara Baba Shyam Hmara, Singer: Shekhar Jaiswal, Lyrics: Shekhar Jaiswal, Composition: Shekhar Jaiswal, Publisher: Shekhar Jaiswal, Music: GW Music Studio Rudrapur.

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा हिन्दी लिरिक्स
आजा रे आजा श्याम आजा रे
आजा आजा रे आजा श्याम आजा
कीर्तन में तुझको ढूंढ रहे
आजा रे आजा श्याम आजा रे आजा
प्रेमी प्रेम में झूम रहे कीर्तन में तुझको ढूंढ रहे
तेरा गूज रहा जयकारा
जय श्री श्याम
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
तू हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
आजा रे आजा श्याम आजा रे
आजा आजा रे आजा श्याम आजा रे
कलयुग के राजा नीले पे होके आजा तू आजा
कलयुग के राजा नीले पे होके आना
तेरे भगत बड़े अल बेले हैं घर घर कीर्तन के मेले हैं
तेरा तो एक ही नारा
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
तू हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
आजा रे आजा श्याम आजा रे
आजा आजा रे आजा श्याम आजा रे
जो किस्मत लिखतेहैं भगवान कहते हैं
जो किस्मत लिखते हैं भगवान कहते हैं
जो किस्मत को बदले मेरे श्याम कहते हैं
जो किस्मत लिखते हैं भगवान कहते हैं
जो किस्मत को बदले मेरे श्याम कते हैं
तू ही नौका तू ही दरिया तू ही तो है किनारा
जय श्री श्याम
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
तू हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा
आजा रे आजा श्याम आजा रे
आजा आजा रे आजा श्याम आजा रे
Latest Khatu Shyam Songs Lyrics
1.
2.
3.
4.