आया है घर नंद का लाल मिलकर थाल बजाओ जी लिरिक्स

आया है घर नंद का लाल मिलकर थाल बजाओ जी लिरिक्स: इस कृष्ण भजन के बोल नेहा अग्रवालजीने लिखे है, गीत को प्रतीक मिश्रजीने आवाज़ दी है और भजन मे संगीत आशीष शर्माजीने दिया है। भजन वीडियो को प्रतीक मिश्रा चेनल के जरिये प्रसिध्ध किया है।

तर्ज- मेहंदी राचण लागि। 

गाओ मंगल गीत हजार, बंधन वार बंधाओ जी,
आया है घर नंद का लाल, मिलकर थाल बजाओ जी।।

सांवला सलोना सा ये, मुखड़ा है प्यारा,
अंधियारी रात में भी, लाया उजियारा,
चहक उठा है सारा गोकुल,
सबको आज बताओ जी,
आया हैं घर नंदका लाल,
मिलकर थाल बजाओ जी।।

स्वर्ण कलश रखवा दो, खुशियां मनाओ,
गलियन में ब्रज की सारे, फूल बिछाओ,
लाओ संग माखन की मटकी,
थोड़ी छाछ भी लाओ जी,
आया हैं घर नंद का लाल,
मिलकर थाल बजाओ जी।।

पालना सजाओ इनका, लाड लड़ाओ,
भाए जो कान्हा को, श्रृंगार कराओ,
‘नेहा’ संग में मिलकर,
लल्ला की फिर नजर उतारो जी,
‘प्रतीक’ संग में मिलकर,
लल्ला की फिर नजर उतारो जी,
आया हैं घर नंद का लाल,
मिलकर थाल बजाओ जी ।।

गाओ मंगल गीत हजार, बंधन वार बंधाओ जी,
आया है घर नंद का लाल, मिलकर थाल बजाओ जी ।।

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!