है बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता लिरिक्स Buddhi Ke Data Sab Vedo Ke Gnata Bhajan श्री देवकिनन्दन ठाकुर जी द्वारा गया गया है। जो बहुत प्रसिद्ध कथाकार है। इस गणेश वंदना गीत के वीडियो को ठाकुर जी भजन चेनल पर प्रकासित किया गया है।
Hai Buddhi Ke Data Sab Vedo Ke Gnata Bhajan Lyrics in Hindi
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना
हे बुद्धि के दाता सब वेदों के ज्ञाता
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना
एकदंत दयावंत चार भुजा धारी
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी
मैया तुम्हें बुलावे
गोरा तुम्हें बुलावे कहकहे के लालना
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डू वन का भोग लगे संत करें सेवा
भोले बाबा तुम्हें झुलावे
शंकर बाबा तुम्हें झुलावे रेशम के पालना
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना
अंधन को आंख देवें कोभिन्न को काया
बाझन को पुत्र देत निर्धन को माया
भक्तों की विनती को
दीनों की विनती को गणपति जी सुनना
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना