गणपति बप्पा भक्तों के घर आते हैं लिरिक्स Ganpati Bappa Bhakto Ke Ghar Aate Hai Lyrics भजन को तान्या भारद्वाजजीने गाया है। और इस गणेश चतुर्थी भजन के बोल को भी भारद्वाजजीने लिखा है। इस भजन मे संगीत जेएमडी स्टुडियो दे दिया है।
Ganpati Bappa Bhakto Ke Ghar Aate Hai Lyrics in Hindi
देखे – घर में पधारो ।
मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है,
भक्तों के घर आते है,
सोए भाग्य जगाते है ।।
ढोल नगाड़े के संग में,
भक्त है बप्पा को घर लाते,
ढोल नगाड़े के संग में,
भक्त है बप्पा को घर लाते,
मेरे बप्पा रिद्धि सिद्धि को भी,
संग में लेके आते है,
मेरे गणपतिबप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है।।
गणपतिबप्पा मोरया के,
जयकारे है भक्त लगाते,
गणपति बप्पा मोरया के,
जयकारे है भक्त लगाते,
सारे भक्त मिलकर बप्पा की,
जय जयकार मनाते है,
मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है ।।
जिसके भी घर बप्पा आते,
सारे कारज सिद्ध हो जाते,
जिसके भी घर बप्पा आते,
सारे कारज सिद्ध हो जाते,
हर पूजा में मेरे गणपति जी को,
सबसे प्रथम मनाते है,
मेरे गणपतिबप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है ।।
मेरे गणपति बप्पा चतुर्थी पे,
भक्तों के घर आते है,
भक्तों के घर आते है,
सोए भाग्य जगाते है।।