कृपा कर दो गौरी लाल लिरिक्स

कृपा कर दो गौरी लाल लिरिक्स Kirpa Kar Do Gauri Lal Lyrics भजन को देवेश कुंडजीने गाया है, और इस गणेश भजन के लिरिक्स को भी उसीनेही लिखा है। इस गणेश नए भजन मे संगीत कैलाश कुमार श्रीवास्तवजीने दिया है और वीडियो गीत को वायानेट मीडिया चेनल द्वारा प्रसारित किया गया है।

Kirpa Kar Do Gauri Lal Lyrics in Hindi

तर्ज- वृन्दावन जाउंगी सखी।

जरा किरपा कर दो गौरी लाल,
तेरे भजन मैं गाऊंगा,
मेरी विनती सुनलो गणराज,
तेरे भजन मैं गाऊंगा I

दुखियों के दुख दूर करे,
चढ़े मुसक सवारी,
लड्डुवन के तोहे भोग लगाऊं,
बनके बावरी,
जरा किरपा करदो गौरीलाल,
तेरे भजन मैं गाऊंगा,
मेरी विनती सुनलो गणराज,
तेरे भजन मैं गाऊंगा l

रिद्धि सिद्धि संग तुम्हारे,
एक दंत वाले,
सबकी लाज बचाते गणपति,
लाल बाग वाले,
मैं तो मस्त मगन हो गया बाबरा,
पियूं भर प्याला,
मेरी विनती सुनलो गणराज,
तेरे भजन मैं गाऊंगा I

शिव गौरा के तुम हो दुलारे,
जग के रखवाला,
भक्त की लाज बचाने आया,
गौरा का लाला,
तेरी कृपा मिल जाए गौरी लाल,
मेरे एक दंत वाला,
मेरी विनती सुनलो गणराज,
तेरे भजन मैं गाऊंगा l

जरा किरपा कर दो गौरी लाल,
तेरे भजन मैं गाऊंगा,
मेरी विनती सुनलो गणराज,
तेरे भजन मैं गाऊंगा I

Ganesh Ji Ke Naye Bhajan Lyrics
Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!