मेरे गणपति देवा लिरिक्स

मेरे गणपति देवा लिरिक्स Mere Ganpati Deva Lyrics भजन को हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया है और इस गणपती नए गीत के लिरिक्स को कबीर शुक्लाजी द्वारा लिखा गया है। मेरे गणपती देवा वीडियो गीत मे संगीत डी जे स्ट्रिंग द्वारा कंपोज़ किया गया है और हंसराज रघुवंशी चेनल के माध्यम से प्रसारित किया गया है।

Mere Ganpati Deva Song Lyrics in Hindi

गणपति बाप्पा मोरीया, मंगल मूर्ति मोरीया
गणपति बाप्पा मोरीया, मंगल मूर्ति मोरीया
सबसे पहले पूजे हैं हम ओ मेरे गणपति देवा
लाल बाग के राजा है जो उनकी करूं मैं सेवा
सबसे पहले पूजे हैं हम ओ मेरे गणपति देवा
लाल बाग के राजा है जो उनकी करूं मैं सेवा
माता जिनकी गौरा रानी
माता जिनकी गरा रानी
है पिता महादेवा पिता महादेवा
मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा
मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा
शुभ आरंभ हो नाम से तेरे
शुभ आरंभ हो नाम से तेरे
दूर करे अंधेरा दूर करे अंधेरा
मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा
मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा

चारो दिशाओं को बांधे हुए है
सूंढ मे कुम्भ जो थामे हुए है,
न्याय क्या होता है सबको बताते
भूत भविष्य संभाले हुए हैं
सही गलत का भेद बताते
देव गणों को राह दिखाते
सही गलत का भेद बताते
देव गणों को राह दिखाते
कष्ट हरे मेरे देवा कष्ट हरे मेरे देवा
मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा
मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा
माता जिनकी गौरा रानी
है पिता महादेवा है पिता महादेवा मेरे देवा
मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा
मेरे देवा मेरे देवा मेरे गणपति मेरे देवा

देवा ढोल नगार बजने लगे
गणपति मेरे सजने लगे
पंडालों में शोर मचा है
छपन भोग चढ़ने लगे हैं
आओ गणपति जी मिलने
अभिनंदन में भक्त खड़े हैं
अभिनंदन में भक्त खड़े हैं
अभिनंदन में भक्त खड़े हैं
गणपति बापा मोरिया

Ganpati Bappa Bhajan Lyrics

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!