कीर्तन में बुलाया है लिरिक्स Kirtan Me Bhulaya Hai Lyrics खाटू श्याम के लेटेस्ट भजन को रवि बेरीवाल जीने अपने आवाज़ मे भजन गाया है और गीत के बोल को श्री अंब्रिश जीने लिखा है। नए कृष्ण भजन मे संगीत दीपांकर सहा ने दिया है और एस।सी।आई भजन चेनल द्वारा वीडियो प्रसिध्ध किया है
Kirtan Me Bhulaya Hai Lyrics in Hindi
श्याम धनी ने ये दरबार
श्याम धनी ने ये दरबार
खुद सजवा है
दूर दूर से भक्तों को कीर्तन में बुलाया
है हम सबसे मिलने का ख्याल
हम सबसे मिलने का ख्याल
दिल में आया है
इसीलिए मेरे बाबा ने
कीर्तन ये कराया है
श्याम धड़ी ने ये दरबार
खुद सजवा है
दूर दूर से भक्तों को
कीर्तन में बुलाया है
बैठा है सांवरा तू मत घबराना
चाहे जो मांग लेना जरा ना शर्माना
इंतजार की घड़ी अब नहीं बाकी
सज गई मेरे सांवरे की ये सुंदर झा की
बाबा ने भक्तों को दिल में बिठाया है
इसीलिए भक्तों को कीर्तन में बुलाया है
खाटू से लीले चढ़ के बाबा आया है
दूर दूर से भक्तों को किरतन में बुलाया है
हम सबसे मिलने का ख्याल
हम सबसे मिलने का ख्याल
दिल में आया है
इसीलिए मेरे बाबा ने कीर्तन य कराया है
आ गए हो दर पे तो कीर्तन भी कर लो
नाच के झूम के झोलियां भी भर लो
ये मेरा सांवरा बांट के राजी
भक्तों को जितवा आता है हारी हुई बाजी
बाबा ने भ को हर बार जिताया है
इसीलिए सब भक्तों को कीर्तन में बुलाया है
भक्तों की झोली भरने को बाबा आया है
दूर दूर से भक्तों को कीर्तन में बुलाया है
हम सबसे मिलने का खयाल
हम सबसे मिलने का ख्याल
दिल में आया है
इसीलिए मेरे बाबा ने कीर्तन ये कराया है