काना ले चल उस पार लिरिक्स Kanha Le Chal Us Paar Lyrics: हे हिन्दी कृष्ण भजन निखिल वरमजी के द्वारा गाया गया है। काना ले चल उस पार गाने के लिरिक्स ट्रेडिसनल है। इस भजन गीत मे संगीत निखिल वर्मा कसलजी ने दिया है।
Baba Mera Sath Nibhane Aayega Lyrics in Hindi Nikhil Varma
ओ कान्हा ले चल हम उस पार
काना ले चल हमें उस पार
जहां विराजे राधा रानी
जहां विराजे श्यामा प्यारी
अलबेली सरकार
ओ कान्हा ले चल हम उस पार
ओ कान्हा ले चल हम उस पार
पार ओ काना ले चल हम उस पार
कान्हा ले चल हम उस पार
जग की मुझे परवा ही नहीं है
सुजती अब कोई राह नहीं है
जग की मुझे परवा ही नहीं है
सुजती अब कोई राह नहीं है
तेरे बिना कोई चाही नहीं है
और बची कोई राही नहीं है
मेरे प्रीतम मेरे मोहन
मेरे प्रीतम मेरे मोहन
कर दो बेड़ा पार
ओ काना ले चल हमें उस पार
काना ले चल हमें उस पार
पार ओ कान्हा ले चल हमें उस पार
कान्हा ले चल हम उस पार
गुण अवगुण सब तेरे अर्पण
पाप पुण्य सब तेरे अर्पण गुण
गुण अवगुण सब तेरे अर्पण
पाप पुण्य सब तेरे अर्पण गुण
बुद्धि सहित मन तेरे अर्पण
ये जीवन मन तेरे अर्पण
मैं तेरे चरणों की दासी
मैं तेरे चरणों की दासी
मेरे प्राण आधार
ओ काना ले चल हमें उस पार
काना ले चल हमें उस पार
पार ओ कान्हा ले चल हमें उस पार
कान्हा ले चल हम उस पार
क्रिष्ण के नए हिन्दी भजन के लिरिक्स
1.
2.
3.
4.