बाबा मेरा साथ निभाने आएगा लिरिक्स Baba Mera Sath Nibhane Aayega Lyrics: इस नए श्याम भजन को संजीव शर्माजीने गाया है और भजन के बोल को सचिन तुलसीयन जी ने लिखा है। इस कृष्ण भजन मे संगीत दिव्यान्स अनुराग जिने दिया है और भजन वीडियो को खुटू श्याम सरकार चेनल द्वारा प्रकाशित किया है।
Baba Mera Sath Nibhane Aayega Lyrics in Hindi
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
मेरे बिगड़े काम बनाने आएगा
मेरे बिगड़े का बनाने आएगा
हारी बाजी श्याम जिताने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
मेरे बिगड़े का बनाने आएगा
तोड़ दिया था हालातो ने
बादल दुख के छाए थे
रंग नए तब इंद्र धनुष के
बाबा ने दिखलाए थे
मेरी हर उलझन को बजने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
मेरे बिगड़े काम बनाने आएगा
श्याम से ऐसा रिश्ता मेरा
समझना कोई पाया है
ना कोई बंधन ना कोई बेड़ी
भाव में बंध के आया है
हरदम मुझ पे प्यार लुटाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
मेरे बिगड़े का बनाने आएगा
कौन मुझे है पूछने वाला
कौन यहां मुझको जाने
जिसको श्याम ने मान लिया है
उसको जग अपना माने
मुझको मेरी पहचान दिलाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
मेरे बिगड़े काम बनाने आएगा
सौप दि नैया श्याम हवाले
वो सोचे क्या क्या करना है
तेरे होते तेरे सचिन को
लहरों से नहीं डरना है
भव सागर से पार लगाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
बाबा मेरा साथ निभाने आएगा
मेरे बिगड़े काम बनाने आएगा