बस एक बात रूह की लिरिक्स Bas Ek Baat Rooh Ki Lyrics नए श्याम भजन को ॐ अग्रवालजीने अपनी आवाज दी है और भजन के लिरिक्स को नटेश शर्माजीने लिखा है। कृष्ण भजन मे संगीत लवली शर्माजीने कम्पोज़ किया है और वीडियो गीत को खाटू श्याम भजन सोनोटक चेनल के माध्यम से प्रसारित किया गया है।
Bas Ek Baat Rooh Ki Lyrics in Hindi
सोच के बस एक बात रुह मुस्काती है
खाटूवाला श्याम हमारा साथी है
खाटूवाला श्याम हमारा साथी है
मेरे श्याम
जिस दीपक की लौ की रक्षा करता खाटूवाला
आंधी चाहे तूफ़ा आए वो नहीं बुझनेवाला
बुरा वक्त तो बस मेंढक बरसाती है
खाटूवाला श्याम हमारा साथी है
जिस नैया का खुद ही कन्हिया जब हो खेवनहारा
लहरे ही खुद उस नैया को दे देती है किनारा
सजदे में अपनी मुश्किल झुक जाती है
खाटूवाला श्याम हमारा साथी है
पग पग पे हालात हमारा पल पल जज्बा नापे
अंधा भरोसा है हमको अपने सच्चे बाबा पे
गोलू है अंधा तो श्याम मेरी लाठी है
खाटूवाला श्याम हमारा साथी है