बीच भवर में नाव फसी लिरिक्स

बीच भवर में नाव फसी लिरिक्स Beech Bhanwar me Naav Lyrics इस खाटू श्याम भजन गीत को अनिल कुमार शरमजी ने अपनी आवाज दी है और भजन के बोल ट्रेडिसनल है। यह नए कृष्ण भजन मे संगीत कन्हैया जी ने दिया है और गायत्री भक्ति द्वारा वीडियो प्रसारित किया है।

Beech Bhanwar me Naav Lyrics in Hindi

बीच भवर में नाव फसी है
बीच भवर में नाव फसी है
पकड़ो तुम पतवार
ओ बाबा पकड़ो तुम पतवार
नैया हमारी तुम बिन उतरेगी कैसे पार
नैया हमारी तुम बिन उतरेगी कैसे पार
बीच र में नाव फसी है
पकड़ो तुम पतवार
ओ बाबा पकड़ो तुम पतवार
नैया हमारी तुम बिन उतरेगी कैसे पार

तुम पे है विश्वास तुम्ही से आस मेरी
तुम्ही पे है विश्वास तुम्ही से आस मेरी
छाई हटा घनघोर दिखे ना छोर
अटक गई सांस मेरी
छाई हटा घन घोर दिखे ना छोर
अटक गई सांस मेरी
तूफानों में दीप जलाए
तूफानों में दीप जलाए
कब से खड़ा मजदार
ओ बाबा कब से खड़ा मजधार
नैया हमारी तुम बिन उतरेगी कैसी पार

सुना है हारे का बस एक सहारा हो
सुना है हारे का बस एक सहारा हो
कोई ना ऐसा दास पकड़
तूने हाथ जिसे ना तारा हो
कोई ना ऐसा दास
पकड़ तूने हाथ जिसे ना तारा हो
आज कहां त तुम खो गए बाबा
आज कहां तुम खो गए बाबा
पकड़ो ना मेरा हाथ
पकड़ो ना मेरा हाथ
नैया हमारी तुम बिन उतरेगी कैसे पार

मेरी लाज तेरे हाथ करो ना मन मानी
मेरी लाज तेरे हाथ करो ना मन मानी
विशु गया जोहार सुनो जी सरकार
बड़ी होगी बदनामी
विश्व गया चौहान सुनो जी सरकार
बड़ी होगी बदनामी
छूट गया जो साथ हमारा
छूट गया जो साथ हमारा
पछताओगे सरकार
पछताओगे सरकार
नैया हमारी तुम बिन उतरेगी कैसे पार
नैया हमारी तुम बिन उतरेगी कैसे पार

Khatu Shyam Ke Hindi Bhajan Lyrics

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!