बेगा आओ जी गजानन म्हारे द्वार लिरिक्स

बेगा आओ जी गजानन म्हारे द्वार लिरिक्स भजन को पी आर स्वामीजीने लिखा है और उसीने ही इस गणेश भजन को गाया भी है। साथ मे संगीत भी उन्होने ही दिया है, और इस वीडियो गीत को यूकी भक्ति चेनल के माध्यम से प्रसारित किया गया है, बहुत ही अच्छा भजन है।

Bega Aao Ji Gajanand Mahre Dwar Bhajan Lyrics in Hindi

बेगा आओ जी गजानन, म्हारे द्वार,
मैं जोऊ थाकी बाटड़ली I

सेवक ऊपर किरपा कर जो,
ओ गिरजा के लाल,
शिव शंकर का डमरू बाजे,
नाचो दे दे ताल,
बैठा बैठा मैं करू गुणगान,
मैं जोऊ थाकी बाटड़ली I

सिर पर थाके मुकुट बिराजे,
गल पुष्पन की माल,
दरवाजा पर नौबत बाजे,
ध्वजा उड़े तत्काल,
थाकी आरती उतारू बारंबार,
मैं जोऊ थाकी बाटड़ली |

लडुवन को मैं भोग लगावा,
मेवा भर भर थाल,
सब सेवक मिले ध्यान लगावे,
पल में करो निहाल,
थाकी भक्ति को मांगा वरदान,
मैं जोऊ थाकी बाटड़ली.

रिद्ध सिद्ध दाता आप गजानंद,
भगता का प्रतिपाल,
सबका संकट दूर करो प्रभु,
आओ बेगा चाल
स्वामी सबका करो जी कल्याण,
मैं जोऊ थाकी बाटड़ली |

श्री गणेश भजन हिन्दी लीरिक्स 
Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!