बिन तेरे श्याम जी हिन्दी लीरिक्स

बिन तेरे श्याम जी हिन्दी लीरिक्स: Bin tere Shayam ji Lyrics in Hindi. Singer : Chotu Singh Rawna, Lyrics& Composition :Chotu Singh Rawna, Music & Mix Master : Parmen @ Arrow Music.

Bin Tere Shyam Ji Lyrics in Hindi

मेरी जीत हार है तुमसे
सब कुछ सरकार है तुमसे
मेरी जीत हार है तुमसे
सब कुछ सरकार है तुमसे
चाहे जान मांग ले मेरी
वो भी क्या बढ़कर तुमसे
हारे का सहारा दूजा कौन है ? कौन है ?
बोल दे तू बाबा काहे मौन है ? रे
बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है ?
हो..बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है ?
बिन तेरे श्याम जी दूजा कौन है ?

तीन बाण के धारी बाबा
तेरी कला दिखा दे
तीन बाण के धारी बाबा
तेरी कला दिखा दे
दुर्बल दास की इक अरदास पे
छोटा काम बना दे
तीन बाण के धारी बाबा
तेरी कला दिखा दे
दुर्बल दास की इक अरदास पे
छोटा काम बना दे
मेरी बाह पकड़ ना छोड़े
चाहे लाख मार ले कोड़े
तेरी मोरछडी लहराके
मेरे मन का रास्ता मोडे
हारे का सहारा दूजा कौन है ? कौन है ?

जीवन देने वाला जाने
क्यूँ भूले बैठा है
जीवन देने वाला जाने
क्यूँ भूले बैठा है
देख तेरा बच्चा दुनिया से
क्या क्या ना सहता है
जीवन देने वाला जाने
क्यूँ भूले बैठा है
देख तेरा बच्चा दुनिया से
क्या क्या ना सहता है
अपनों से क्या रुसवाई
ये कैसी आंख मिचाई
छोटू है तेरे भरोसे
तेरी याद यहाँ तक लाई
हारे का सहारा दूजा कौन है ? कौन है ?

मन मन्दिर से मुख तक बाबा
तेरा नाम चले है
तुझसे ही दिन उगता मेरा
तुझसे शाम ढले है
दीपक की जलती बाती से
ज्वाला तक दिखता है
निज मन्दिर की ठाठ-बाट से
सडकों पर बिकता है
अन्तर्यामी हे शुभधामी
कौन तुझे पहचाने
राजा रंक फकीरों तक
सबकी किस्मत लिखता है
पानी की बूंदों को सुन कर
सरगम तक बुनता है
जाति-पांति का भेदभाव ना
सबकी तू सुनता है
छोटू की किस्मत है ऐसी
हर पल साथ खड़ा है
अब वो क्या चाहेगा बाबा
जिसको तू चुनता है
हारे का सहारा दूजा कौन है ? कौन है ?

Trending Bhajan Of Khatu Shyam Lyrics

1.
2.
3.
4.

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!