दिल में उठी उमंग लिरिक्स

दिल में उठी उमंग भजन लिरिक्स को रसिक संत बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराजजीने गाया है, और इस कृष्ण भजन के बोल को बाबा विचित्र बिहारी दासजीने लिखा है। जिसमे संगीत लवली शर्माजीने दिया है और दिल में उठी उमंग भजन वीडियो को चित्र विचित्र जी महाराज ओफिसियल चेनल पर प्रसिध्ध किया है।

दिल में उठी उमंग, तेरे दीदार की,
मैं दीवानी मैं दीवानी, मैं दीवानी,
बांके बिहारी सरकार की, मैं दीवानी,
बांके बिहारी सरकार की,
कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी,
कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी |

मुझको लगन लगी दर्शन की,
अंतिम आस यही जीवन की,
मनमोहन बन जाए मेरे,
मैं बन जाऊ मनमोहन की,
अब ना चाह रही, झूठे संसार की,
मैं दीवानी मैं दीवानी, मैं दीवानी,
बांके बिहारी सरकार की,
दीवानी बन जाऊंगी दीवानी बन जाऊंगी,
कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी।

पल पल राह निहार रही हूँ,
रो रो दिन ये गुजार रही हूँ,
बिन दर्शन कहीं मर ना जाऊं,
तुमको श्याम पुकार रही हूँ,
कब बीतेगी घड़ियां, ये इंतजार की,
मैं दीवानी मैं दीवानी, मैं दीवानी,
बांके बिहारी सरकार की,
दीवानी बन जाऊंगी दीवानी बन जाऊंगी,
कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी |

जग में अब ना रह पाऊंगी,
दुख बिरहा का ना सह पाऊंगी,
वृंदावन की कुंज गलिन में,
बांके बिहारी के गुण गाऊंगी,
दिल में बसी मूरतिया, उस दिलदार की,
मैं दीवानी मैं दीवानी, मैं दीवानी,
बांके बिहारी सरकार की,
दीवानी बन जाऊंगी दीवानी बन जाऊंगी,
कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी।

सारा जग है पागल उनका,
सारा जग है पागल उनका,
अरमा है ये मेरे मन का,
‘चित्र विचित्र’ के संग में मिलके,
भक्ति का मैं बजाऊं डंका,
बरसेगी बरसात, बिहारी जी के प्यार की,
मैं दीवानी मैं दीवानी, मैं दीवानी,
बांके बिहारी सरकार की,
दीवानी बन जाऊंगी दीवानी बन जाऊंगी,
कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी

दिल में उठी उमंग, तेरे दीदार की,
मैं दीवानी मैं दीवानी, मैं दीवानी,
बांके बिहारी सरकार की, मैं दीवानी,
बांके बिहारी सरकार की,
कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी,
कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी।

श्री कृष्ण के लिखे हुए हिन्दी भजन

1
2
3
4

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!