Farz Nibhado Lyrics फर्ज़ निभादो लिरिक्स: Song: Farz Nibhado Khatu Shyam New Bhajan 2025 sung by Kanhiya Mittal.

फर्ज़ निभादो हिन्दी लिरिक्स
मेरे खाटू वाले आंखे तरस रही हैं
तेरे दर्श को बाबा हर पल बरस रही हैं
मेरे दिल का ना पूछो क्या हाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम ‘खाटू धाम’ आण
जोगा करदो हर बार बाबा जी
छोटा घर हैं मेरा बाबा उसमे भी परेशानी
और किसी को क्या कहना जो तुमने हीं ना मानी
मेरी अर्जी सुनलो दुखड़े दूर भगादो
देखो हार रहा हूँ अपना फर्ज़ निभादो
कुछ करके दिखादो कमाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम ‘खाटू धाम’ आण
जोगा करदो हर बार बाबा जी
मन्ने खाटू धाम
तीन बन धारी के बाबा तेरी लीला न्यारी
हार कभी ना सकता जिसकी सँग तेरे है यारी
मुझको भी अपनालो, में फिरता मारा मारा,
इस झूठी दुनिया में बन जाओ मेरा सहारा
सीधी कर दो हाँ जीवन की चाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम ‘खाटू धाम’ आना
जोगा करदो हर साल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम
मित्तल के तो दिल में बाबा बस गया तेरा चेहरा
हर पल तेरी बाते करता रंग चढ़ा है गहरा
मेरे मात-पिता की लम्बी उमरे करदो
मेरी भाई बहन के सर पे हाथ भी रख दो
फिर रसिया को रखलो जिस हाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम ‘खाटू धाम’ आना
जोगा करदो हर साल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम
मेरे खाटू वाले आंखे तरस रही हैं
तेरे दर्स को बाबा हर पल बरस रही हैं..2
मेरे दिल का ना पूछो क्या हाल बाबा जी
मन्ने खाटू धाम ‘खाटू धाम’ आण
जोगा करदो हर बार बाबा जी
Latest Khatu Shyam Songs Lyrics
1.
2.
3.
4.