गण देवा गणराया लिरिक्स

गण देवा गणराया लिरिक्स Gan Deva Ganraya Lyrics भजन को दिव्य कुमरजी द्वारा गाया गया है और गाने के बोल को चिराग त्रिपाठी द्वारा लिखा गया है। गण देवा गणराया गणेस्ग भजन मे संगीत ऋषि वकील द्वारा दिया गया है और वीडियो गीत को सरेगामा भक्ति चेनल के माध्यम से प्रकाशित किया गया है।

Gan Deva Ganraya Lyrics in Hindi

दुख हरता सुख करता विघ्नों को तू हरता
झोली सबकी भरता है गजानना
हो दुख हरता सुख करता विघ्नों को तू हरता
झोली सबकी भरता है गजानना
सिद्धि का दाता तू विद्या प्रदाता तू
हां प्रथम है आता तू है गजानना
गण देवा गणराया शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना
जय जय गजानना
गण देवा गणराया शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना जय जय गजानना
गण देवा गणराया शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना

मशक पर तेरी सवारी जय जय जय
मोदक की थाली है प्यारी जय जय जय
संकट में तुझको पुकारा
तो बिगड़ी है तूने सवारी सवारी
जन की है जति तू खुशियों का मोती
तू भक्ति की कोटि तू है गजानना
हो ज्ञान की है ज्योति तू खुशियों का मोती तू
भक्ति की कोटि तू है गजानना
सिद्धि का दाता तू विद्या प्रदाता तू
हां प्रथम है आता तू है गजानना
गण देवा गणराया शिव गौरी का जाया
जय जय गजानन
जय जय गजानना
जय जय गजानना
गण देवा गणराया शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना जय जय गजानना
गण देवा गणराया शिव गौरी का जाया
जय जय गजानना

अगले बरस तू आना रिद्धि सिद्धि संग लाना
घर से भले तू जा रहा
दिल से कभी मत जाना
हे गजानन गजानना

गणेश के लिखे हुए भजन

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!