गणपति गणराज लिरिक्स Ganpati Ganaraj Lyrics गणेश चतुर्थी भजन को साधना सरगमजी ने गाया है, और भजन लिरिक्स को कुमार निगरन्थ जीने लिखा है। इस भजन मे संगीत सज्जाद अली चंदवानी जीने दिया है और वीडियो गीत को उनिवर्सल म्यूज़िक भक्ति चेनल द्वारा प्रकाशित किया गया है।
Ganpati Ganaraj Lyrics in Hindi
गणपति गणराज देवा मेरे महाराज
गणपति गणराज देवा मेरे महाराज
सुन लो विनती मेरी गाऊ मैं आरती तेरी
सुन लो ग बनती मेरी गाऊ मैं आरती तेरी
बापा मोरया बापा मोरया
बापा मोरया मोरया मप्पा
मोरया मप्पा मोरया मप्पा मोरया मोरया
दुखों का नाश हो जहां तेरा वास हो
जग के तुम पालनहार
विघ्न विनाशक तू सृष्टि का शासक तू
तुमको नमन कई बार
लेकर तेरा नाम होता शुरू काम
दे दो दर्शन करो ना देरी
दे दो दर्शन करोना देरी
गाऊ मैं आरती तेरी गाऊ मैं आरती तेरी
ओ बापा मोरया बापा मोरया अपा मोरया मोरया
रिद्धि सिद्धि संग पधारो गजानंद
पूरी करो मनोकामना
सितारे भाग्य के, अब मेरे भी चमके
बस इतना ही है कहना
लेकर तेरा नाम होता शुरू काम
दे दो दर्शन करो ना देरी
दे दो दर्शन करोना देरी
गाऊ मैं आरती तेरी गाऊ मैं आरती तेरी
ओ बापा मोरया बापा मोरया अपा मोरया मोरया