घर में पधारो गजाननजी मेरे घर मे पधारो लिरिक्स

घर में पधारो गजाननजी लिरिक्स गीत को सोहिनी मिशराजी द्वारा गाया गया है, इस भजन के बोल ट्रेडिसनल है। इस गणेश भजन मे संगीत जे शुभाष जीने दिया है और वीडियो गीत को म्यूज़िक नोवा व्हेलन द्वारा प्रसिध्ध किया गया है।

Ghar Me Padharo Gajanandji Bhajan Lyrics in Hindi

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

श्री गणेशजी के नए लिखित भजन 
Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!