हर साँस में हो सुमिरन तेरा लिरिक्स

हर साँस में हो सुमिरन तेरा लिरिक्स: नया गणेश भजन है, जिसको तारा टेवी ने अपना स्वर दिया है और अमित सिंघजीने संगीत दिया है। हर सांस मे सुमिरन तेरा के बोल ट्रेडिसनल है और सावरीया चेनल पर वीडियो को प्रसारित किया गया है।

Har Saans Me Sumiran Tera Bhajan Lyrics in Hindi

हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाये जीवन मेरा
तेरी पूजा करते बीते साँझ सवेरा
यूँ बीत जाये जीवन मेरा

नैनो की खिड़की से तुमको पल पल मै निहारूँ
मन में बिठालू, तेरी आरती उतारूँ
डाले रहू तेरे चरणों में डेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा
हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

जो भी तेरा प्यारा हो, वो मेरे दिल का प्यारा हो
मेरे सर का ताज मेरी आँखों का तारा हो
सबमे निहारूँ रूप सुनहरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा
हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

प्यार हो, सत्कार हो, एतबार हो तुम्हारा
सुख भी हो सारे और याद हो इशारा
हो आत्मा पर तेरा ही डेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा
हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

तेरी पूजा करते बीते साँझ सवेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा
हर साँस में हो सुमिरन तेरा,
यूँ बीत जाए जीवन मेरा

प्यारे यूँ बीत जाए जीवन मेरा
राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे
राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे
गोविन्द राधे, गोपाल राधे
गोविन्द राधे, गोपाल राधे

Ganesh Chaturthi Bhajan Hindi Lyrics
Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!