जय जय जय गणेशा लिरिक्स

जय गणेशा लिरिक्स Jay Ganesha Lyrics: जय जय जय गणेशा भजन सोंग विशाल महताजी द्वारा गाया गया है, और टाइगरश्रोप द्वारा वीडियो डांस किया गया है। इस गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर इस भजन को अक्षय त्रिपाठीजी द्वारा लिखा गया है, संगीत विशाल मिश्राजी द्वारा कम्पोज़ किया गया है और गीत को ज़ी म्यूज़िक चेनल पर प्रकाशित किया गया है।

Jai Ganesh Song Lyrics in Hindi

“वक्रतुंड महाकाल, सूर्य कोटि समा प्रभा.
निर्विघ्नम कुरमे देवा सर्व कार्यशु सर्वदा”

जय जय जय गणेशा जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा

शत्रुओं से ना हारे भक्त देवा तुम्हारे
तेरी ज्योति से रोशन है सारा जहां
डूबते को किनारे मिलते हैं तेरे द्वारे
तेरी मर्जी के आगे है कोई कहां
तेरी ज्वाला जले सीने में मेरे
तेरी भक्ति है मेरी विजय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा

देवताओं के नायक विनायक हो तुम
तीनों लोगों के स्वामी सहायक हो तुम
हां देवताओं के नायक विनायक हो तुम
तीनों लोगों के स्वामी सहायक हो तुम
सबसे पहले तुम्हें पूजता है जगत
रिद्धि सिद्धि के देवा प्रदायक हो तुम
काल मुट्ठी में है चरणों में तेरे
नाही मृत्यु का मुझको है भय गणेशा
जय गणेशा जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा

मंगल दायक हे गज नायक
हे लंबोदर वंदन हे गज कणक सिद्धि विना यत
मेरे महोदर वंदन हे विघ्नेश्वर हे पीतांबर
शीष कृपा करर वंदन हे प्रथमेश
हे एक अक्षर कोटि गदाधर बंदन
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
गणपति बाप्पा मोर्या

गणेश चतुर्थी स्पेशियल भजन

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!