कृष्ण तेरी हो गई लिरिक्स

कृष्ण तेरी हो गई लिरिक्स Krishna Teri Ho Gayi राधा रानी भजन के बोल जानी जीने लिखा है और मे राधा तेरी धुन मे गीत को असीस कौर जी ने बड़ी प्यारी आवाज मे गाने को निभाया है। राधा रानी के इस भजन को और भी निखार ने के लिए गौरव देव और कार्तिक देव ने संगीत दिया है।

Krishna Teri Ho Gayi Lyrics in Hindi

मैं राधा तेरी धुन में कृष्णा ऐसे खो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
आपने पकड़े हाथ तो दुनिया मेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे

हो मिट्टी में जाके डूब गई कश्ती मेरी
हाय कब से जल रही थी बस्ती मेरी
हाय मिटने वाली ही थी हस्ती मेरी
हाय कब से जल रही थी बस्ती मेरी
कृष्णा जी आये बचाए मुझे ओह मायावी माया दिखाए मुझे
कहे का डर है कृष्णा के होते फिर चाहे लोग जलाए मुझे
तन पर वस्त्र ना खाने को रोटी
ना चांदी ना सोना ना हीरे ना मोती
कोई माने या ना माने मैं तो ये मानूँ
के कृष्णा ना होते यह दुनिया ना होती
हो जब आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई

हो तुझसे कर सकती हूँ सौ सदियों तक बातें मैं
हाय तू मेरा दिल है और हूँ तेरी आँखें मैं हाय
तू मेरा दिल है और हूँ तेरी आँखें मैं
यह सूरज भी तेरा तेरे कहने से छुपता है हाय
आसमान ये कृष्णा तेरे आगे झुकता है हाय
आसमान ये कृष्णा तेरे आगे झुकता है
मुझे ढूंढ ना पाये अपने मैं तुझमें ऐसे खो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई
बंसी बजी जब तेरी मैं तेरी हो गई

Krishna Ke naye Hindi Bhajan

1.
2.
3.
4.

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!