मेरा श्याम आजाता मेरे सामने लिरिक्स

मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने लिरिक्स Mera Shyam Aa Jata Mere Samne कृष्ण भजन को मयंक अग्रवाल जीने बड़ी प्यारी सी आवाज मे परफ़ोर्म किया है और गीत के बोल राज पारिक जीने लिखा है। सभी भक्त जानो को ये भजन सुनने मे बहुत जी अच्छा लगता है और इस भजन मे संगीत दीपांकर सहने कम्पोज़ किया है और वीडियो गीत को श्री केसेट इंडस्ट्री चेनल के माध्यम से प्रसिद्ध किया है।

Mera Shyam Aa Jata Mere Samne Lyrics in Hindi

श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुन्दर रूप है
श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुन्दर रूप है
तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धुप है
जब जब भी इसे पुकारूँ मैं
जब जब भी इसे पुकारूँ मैं
तस्वीर को इसकी निहारूं मैं
(जब जब भी इसे पुकारूँ मैं
तस्वीर को इसकी निहारूं मैं)
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

खुश हो जाये अगर सांवरिया किस्मत को चमका देता
खुश हो जाये अगर सांवरिया किस्मत को चमका देता
हाथ पकड़ ले अगर किसी का जीवन स्वर्ग बना देता
ये बातें सोच विचारूं मैं,
ये बातें सोच विचारूं मैं तस्वीर को इसकी निहारूं मैं
(ये बातें सोच विचारूं मैं तस्वीर को इसकी निहारूं मैं)
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुन्दर रूप है
श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुन्दर रूप है
तेरा साथ है ठंडी छाया बाकी दुनिया धुप है
जब जब भी जग से हारूं मैं
जब जब भी जग से हारूं मैं तस्वीर को इसकी निहारूं मैं
(जब जब भी जग से हारूं मैं तस्वीर को इसकी निहारूं मैं)
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे संभालेगा
गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे संभालेगा
पूरा है विश्वास राज को तूफानों से निकलेगा
ये तन मन तुझपे वारूँ मैं
ये तन मन तुझपे वारूँ मैं
तस्वीर की इसकी निहारूं मैं
(ये तन मन तुझपे वारूँ मैं
तस्वीर की इसकी निहारूं मैं)
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुन्दर रूप है
श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुन्दर रूप है
तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धुप है
तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धुप है
जब जब भी इसे पुकारूँ मैं
तस्वीर को इसकी निहारूं मैं
(जब जब भी इसे पुकारूँ मैं
तस्वीर को इसकी निहारूं मैं)
ओ मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने

New Hindi Krishna Song Lyrics

1.
2.
3.
4.

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!