मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से लिरिक्स

मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से लिरिक्स भजन को आर्टिजीने गाया है, इस गणेश भजन के बोल ट्रेडिसनल है। भजन मे संगीत प्रदीपजीने पांचाल ने दिया है और वीडियो को फाइन डिजिटल चेनल पर प्रसिध्ध किया गया है।

Mere Ban Jaye Bigde Kam Gajanan Tere Aane Se Lyrics in Hindi

मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से,
आने से तेरे आने से…
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से॥

मेरी गलियाँ देवा सुनी पड़ी है,
सुनी पड़ी है देवा सुनी पड़ी है,
मेरी गलियाँ में मच जाए धूम गजानन्द तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से॥

मेरी बगियाँ देवा सुनी पड़ी है,
सुनी पड़ी है देवा सुनी पड़ी है,
मेरी बगियाँ में खिल जाए फुल गजानन्द तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से॥

मेरा अंगना देवा सुना पड़ा है,
सुना पड़ा है देवा सुना पड़ा है,
मेरे अंगना में आए बहार गजानन्द तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से॥

मेरा मंदिर देवा सुना पड़ा है,
सुना पड़ा है देवा सुना पड़ा है,
मेरे मंदिर में जग जाए ज्योत गजानन्द तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से॥

मेरा पलना देवा सुना पड़ा है,
सुना पड़ा है देवा सुना पड़ा है,
हो मेरे पलने में झूले नंदलाला गजानन्द तेरे आने से,
मेरे बन जाए बिगड़े काम गजानन्द तेरे आने से॥

Hindi Ganesh Bhajan Lyrics
Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!