मुरलीधर छलिया मोहन लिरिक्स

मुरलीधर मोहन लिरिक्स Murlidhar Mohan Lyrics: ये हिन्दी कृष्ण भजन के लिरिक्स ट्रेडीशनल है और गाने को निखिल वर्माजीने अपनी मधुर आवाज़ दी है। श्री कृष्ण के नए हिन्दी भजन।

Murlidhar Chaliya Mohan Lyrics ih Hindi Nikhil Verma

हे मुरलीधर छलिया मोहन
है मुरलीधर छलिया मोहन
हम भी तुमको दिल दे बैठे
मुरली छलिया मोहन
हम भी तुमको दिल दे बैठे
गम पहले से ही कम तो ना थे गम
पहले से ही कम तो ना देख
और मुसीबत ले बैठे
मुरली धर छलिया मोहन
हम भी तुमको दिल दे बैठे

दिल कहता है तुम सुंदर हो
आंखें कहती है दिखलाओ
दिल कहता है तुम सुंदर हो
आंखें कहती है दिखलाओ
तुम मिलते नहीं हो आ कर के
तुम मिलते नहीं हो आ कर के
हम कैसे कहे देखो ये बैठे
मुरली धर छलिया मोहन
हम भी तुमको दिल दे बैठे

महिमा सुनके हैरान है हम
तुम मिल जाओ तो चैन मिले
महिमा सुनके हैरान है हम
तुम मिल जाओ तो चैन मिले
मन खोज के भी तुम्हें पाता नहीं
मन खोज के भी तुम्हें पाता नहीं
तुम हो कि उसी मन में बैठे
मुरलीधर छलिया मोहन
है मुरली धर छलीया मोहन
हम भी तुमको दिल दे बैठे
गम पहले से ही कम तो ना थे
गम पहले से ही कम तो ना थे
मुरली धर छलिया मोहन
हम भी तुमको दिल दे बैठे

भगवान क्रिष्ण के नए भजन गोट के बोल

1.
2.
3.
4.

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!