राधा रानी लिरिक्स Radha Rani Lyrics: राधा रानी भजन के बोल स्वाती मेहुल जी द्वारा गाया गया है। कृपा तेरी हो जाये राधा रानी भजन के लिरिक्स भी स्वातीजी ने ही लिखे है।
Radha Rani Kripa Teri Ho Jaye Lyrics in Hindi Swati Mehul
राधे राधे नाम रट जो राधे राधे राधे
राधे राधे बोल राधे राधे राधे राधे राधे बोल
राधे राधे नाम रटते जो
राधा रानी मन में बसाए
राधे की फिर कृपा बरसे
राधा मई जीवन हो जाए
राधे राधे नाम रटते जो
राधा रानी मन में बसाए
राधे की फिर कृपा बरसे
राधा मई जीवन हो
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
आधार तुम ही उद्धार तुम ही
मेरी भक्ति का श्रृंगार तुम ही
मैं शून्य हूं तो मेरा पुण्य तुम ही
मैं घुंगरू तो झनकार तु
राधे राधे राधे राधे राधे बोल
तेरा नाम जपा सौभाग्य जगा
आराध्य ही मेरे तन मन में
भक्ति का बिगुल बजा ऐसा
राधे राधे अब जन जन में
जग को भुला तेर द्वार खड़ी
मेरी प्रीत हो तुम राधा रानी
स्वस्थ को तराश एक बरी
सर्वस्व तुम राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
एहसास हो त्याग समर्पण का हो
प्रेम की परिभाषा तुम ही
है कृष्ण अधूरे राधा बिन
राधा बिन सुना सब कुछ ही
महके गलियां महके खड़खड़
महके यमुना और वृंदावन
राधे राधे गूंजे नब में
राधे राधे से सब पावन
विनती यही राधा रानी
अब चमत्कार हो कुछ ऐसा
वास मिले वृंदावन में
रास रचे निधिवन जैसा
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी
कृपा तेरी हो जाए राधा रानी