श्री राम की गली में लिरिक्स

श्री राम की गली में लिरिक्स Shri Ram ki Gali Me Lyrics इस भजन के बोल ट्रेडीशनल है और भजन को सुभांगी सोनीजी द्वारा परफ़ोर्म किया गया है। इस भजन मे भगवान श्री राम के साथ साथ उसके सच्चे भक्त श्री हनुमानजी की भक्ति महिमा को गाया गया है। सभी राम भक्त जानो हनुमान जयंती के समय इस गीत का गुणगान करनेसे साफे दुख दूर हो जाएंगे।

Shri Ram ki Gali Mein Lyrics in Hindi

श्री राम की गली में तुम आना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना

उनके तन में है राम उनके मन में है राम
अपनी आंखो से देखे कण कण मे राम
श्री राम का है वो दीवाना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम आना

ऐसा राम जी से जोड़ लिया नाता
जब भी देखो उन्ही के गुण गाता
श्री राम के चरनो में ठिकाना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम आना

उनसे कहना राम राम वो कहेंगे राम राम
कुछ भी सुनते नही बस सुनेंगे राम राम
महामन्त्र है भुल ना जाना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम आना

इतनी भक्ति वो बनवारी करने लगे
उनके सिने में राम सिया रहने लगे
इस कहानी को जानता जमाना
वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली में तुम आना

Shree Ram Super Hits Bhajan

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!