Shyam Murli Wala Hai Lyrics श्याम मुरली वाला लिरिक्स is sung by Abhishek Thakur and written by also Abhushek Thakur. Shyam Murli Wala Hai is new krishna bhajan 2025. Sabhi bhaktjan is bhajan geet ko bade pyar se gaate hai.
Shyam Murli Wala Hai Lyrics in Hindi
जिनके चरण की छाया में
जिनके चरण की छाया में
युग युग से जग की माया है
जिनके चरण की छाया में
युग युग से जग की माया है
जो मीरा का है मोहन
जो मीरा का है मोहन
यशोदा का कन्हैया है
वो श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरलीवाला है
वो श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरली वाला
है विपदा जो आ पड़े माधव रुके नहीं
विपदा जो आ पड़े माधव रुके नहीं
द्रौपदी के लाज को ना मिटने दिया कभी
द्रौपदी के लाज को ना मिटने दिया कभी
जग में प्रकाश है गीता के ज्ञान से
जग में प्रकाश है गीता केज्ञान से
इनकी कृपा से ही खुशहाल है सभी
इनकी कृपा से ही खुशहाल है सभी
इनके शरण में आए जो
इनकी शरण में आए जो
उसका ना फिर अंधेरा है
वो श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरली वाला है
जीवन संघर्ष है कर्म ही विकल्प है
जीवन संघर्ष है कर्म ही विकल्प है
चाहे जो कर्म फल वो सोच व्यर्थ है
चाहे जो कर्म फल वो सोच व्यर्थ है
श्री कृष्ण है अनंत ना आद है ना अंत
श्री कृष्ण है अनंत ना आद है ना अंत
इस काल चक्र में विश्वरूप है
अखंड इस काल चक्र में विश्वरूप है
अखंड इस काल चक्र में विश्वरूप है
सब खेल रचने वाला
सब खेल रचने वाला
बस वही पालनहार है
वो श्याम मुरली वाला है
श्याम मुरली वाला है वो
श्याम मुरली वाला है
Latest Hindi Krishna Bhajan Lyrics
1.
2.
3.
4.