सुनो कृष्ण प्यारे लिरिक्स Suno Krishna Pyaare Lyrics: सुनो कृष्णा प्यारे भजन 2025 स्वाति मिश्रा जी द्वारा गाया गया है। ईस नए कृष्णा भजन के लिरिक्स को राजेंद्र कृष्णा द्वारा लिखा गया है ओर गाने मे संगीत रविजी द्वारा कम्पोज़ किया गया है।
Suno Krishna Pyaare Lyrics in Hindi Swati Mishra
सुनो श्याम प्यारी ये विनती हमारी
सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी
तरसती है अंखियां दरस को तुम्हारी
कोई रूप लेकर अब चले आओ
कोई रूप लेकर अब चले आओ
नहीं तो निकल जाएगी जान ये हमारी
सुन कृष्ण प्यारे ये विनती
हमारी तरसती है अंखिया दरस को तुम्हारी
हमें भी सुनाओ वो धुन बांसुरी की
हमें भी लु भाओ जैसे गोपियां लुभी थी
हमें भी सुनाओ धुन बासुरी की
हमें भी लु भाओ जैसे गोपिया लुभी थी
गई चिरैया सब राह देखी
गैया चिरैया सब राह देखे
कलयुग में कितनी जरूरत
तुम्हारी सुनो कृष्ण प्यारे ये विनती हमारी
तरसती है खिया दरस को तुम्हारी
फिर से कहीं कोई यशोदा डाट लगाए
फिर से कहीं कोई लल्ला माखन चुराए
फिर से कहीं कोई यशोदा डाट लगाए
फिर से कहीं कोई लल्ला माखन चुराए
हमें तुम सिखा दो रिश्ते निभाना
हमें तुम सिखा दो रिश्ते निभाना
बदलेगी दुनिया को लीला तुम्हारी
सुनो कृष्ण प्यारी ये विनती हमारी
तरसती है अंखियां दरस को तुम्हारी
प्रेम में राधा और राधा के कृष्णा
दूर हुए दो प्रेमी एक हुई ना
प्रेम में राधा राधा के कृष्णा
दूर हुए दो प्रेमी एक हुई ना
फिर भी दुनिया कहती राधे कृष्णा
फिर भी दुनिया कहती राधे कृष्णा
सिखा दो ना हमको ऐसी पवित्रता तुम्हारी
सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी
तरसती है अंखियां दरस को तुम्हारी
कोई रूप लेकर अब चले आओ
कोई रूप लेकर अब चले आओ
नहीं तो निकल जाएगी जान ये हमारी
भगवान कृष्णा के नए भजन लिरिक्स
1.
2.
3.
4.