Tere Bharose Shyam Dhani Lyrics तेरे भरोसे श्याम धनी लिरिक्स: Singer/Lyrics/Composer: Vishu puthi, Featuring: Vishu Puthi, Amit Tanwar, Sandeep Simli, Subhash Mudgil, Bhupi Tanwar, Music: RK Crew.

तेरे भरोसे श्याम धनी लिरिक्स हिन्दी
हो तेरा हाथ मेरा यो सिर पे है
छोरा झुके यो बस तेरे दर पे है
खाली झोली लेके आया
जाना छोड़ी भर कैसे
हर कदम पर साथ मेरे हो
हर कदम परिए साथ मेरे
कोई कदम गलत ना लेन दिए
उनकी आंख ते श्याम धनी
एक कतरा भी आंसू ना बहन दिए
पूरे सपने कर दिए मां बाबू के
मेरे तो चाय रहने दिए
पूरे सपने कर दिए मां बाबू के
मेरे तो चाय रहने दिए है
तू जितनी बार बुलावेगा
मैं उतनी बार आऊंगा
रिंगस के उस मोड़त बाबा
तेरा निशान उठाऊंगा
कृष्ण जी थे गुरु आपके
बन जाओ आप गुरु मेरे
जिस दिन तलाग धाम प आवन
दिन हो गए शुरू मेरे होए
मेरी वजह ते उनने हो बाबा
दुखियो कोए ना सन दिए
पूरे सपने कर दिए मां बाबू के
मेरे तो चाय रहने दिए
पूरे सपने कर दिए मां बाबू के
मेरे तो चाय रहने दिए है
हो टूटन ना दिए कोई आज मेरी
रट नाम तेरा हर साज मेरी
हो टूटन ना दिए कोई आस मेरी
रट नाम तेरा हर सांस मेरी
रे का सहारा सुना स तू
कर दो न फाइल या पास मेरी
बुढे मां बाबू के सुपना के
लागन ना कोए गरहन दिए
पूरे सपने कर दिए मां बाबू के
मेरे तो चाय रहन दिए
पूरे सपने कर दिए मां बाबू के
मेरे तो चाय रहन दिए है
Latest Khatu Shyam Songs Lyrics
1.
2.
3.
4.