Teri Rehmato Ka Dariya Lyrics तेरी रहमतों का दरिया लिरिक्स: Song: Teri Rehmat, Singer: Mayank Agarwal, Music: Dipankar Saha, Lyricist: Dino Diwana.
तेरी रहमतों का दरिया सरे आम लिरिक्स हिन्दी
हुई तुमसे जो मोहब्बत
हुई तुमसे जो मोहब्बत
मेरा नाम बन रहा है
तेरी रहमतों का दरिया
सर आम चल रहा है
मुझे भीख मिल रही है
मेरा काम चल रहा है
तेरी रहमतों का दरिया
सरे आम चल रहा है
मैंने जब भी जहां पुकारा
तूने दे दिया सहारा
तूने दे दिया सहारा
तूने दे दिया सहारा
तेरे नाम के सहारे
तेरे नाम के सहारे रे
मेरा काम चल रहा है
तेरी रहमतों का दरिया
सरे आम चल रहा है
मुझे मद की नहीं जरूरत
तेरे ना नाम का नशा है
तेरे नाम का नशा है
तेरे नाम का नशा है
तेरे नाम की मदरा
तेरे नाम की मदरा
हर जाम बन रहा है
तेरी रहमतों का दरिया
सरे आम चल रहा है
मुझे इश्क है तुम्ही से
मैं दीवाना बन गया हूं
मैं दीवाना बन गया हूं
मैं दीवाना बन गया हूं
मेरे दिल की धड़कनों में
मेरे दिल की धड़कनों में
तेरा नाम चल रहा है
तेरी रहमतों का दरिया
सरे आम चल रहा है
Latest Khatu Shyam Songs Lyrics
1.
2.
3.
4.