नगरी हो अयोध्या सी लिरिक्स

नगरी हो अयोध्या सी लिरिक्स Nagri Ho Ayodhya Si Lyrics राम भजन के बोल ट्रेडीशनल है और प्रकाश गांधी द्वारा इसे गाया गया है। इस भाजन मे संगीत गांधी ब्रधर्स द्वारा कम्पोज़ किया गया है और वीडियो को पवार म्यूज़िक कंपनी द्वारा प्रकाशित किया गया है।

Nagri Ho Ayodhya Si Lyrics in Hindi Prakash Gandhi

देखो राधा कृष्ण की धरति,
कितना सुंदर धाम पे है.
भुमि पे बैकुंठ यही है,
यही बसे मेरे प्राण है
पंछी पुकारें राधा राधा
यमूना पुकारे कृष्ण नाम हैं
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी

यमुना तट पर,राधा के संग,
कृष्ण ने जग को प्रेम सिखाया…
हर मंदिर से ,हर मूरत से
भटके मन को रस्ता दिखाया।

मदन मोहन जी, गोविंद देव जी
गोपीनाथ और राधारमन

इनकी तरह चंद्रोदय मंदिर
कहने चला, कृष्ण गाथा महान…
जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी x२

ये चंद्रोदय धाम हमारा,
बस जाएगा सब के मन में
विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर,
होगा हमारे वृंदावन में

आओ भक्तों साथ मिले हम
चंद्रोदय का करे निर्माण,
ऐसी अनोखी भक्ति का
इतिहास करेगा सदा बखान

जिसको कहते है वृंदावन धाम री सखी
यही मिलते है राधा-श्याम री सखी

हिट्स भजन ऑफ श्री राम

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!