राम को देख कर श्री जनक नंदिनी लिरिक्स

राम को देख कर श्री जनक नंदिनी लिरिक्स Ram Ko Dekh Kar Shri Janak Nandini Lyrics राम भजन को प्रकाश गांधी द्वारा गाया गया है और इस के बोल ट्रेडीशनल है। इस गाने मे संगीत गांधि ब्रधर्स ने दिया है और विडियो को पावर म्यूजैक कंपनी द्वारा प्रसिद्ध किया है।

Ram Ko Dekh Kar Shri Janak Nandini Lyrics in Hindi Prakash Gandhi

राम को देख कर श्री जनक नंदिनी,
बाग में जा खड़ी की खड़ी रह गयी,
राम देखे सिया माँ सिया राम को,
चारो अँखिआ लड़ी की लड़ी रह गयी….

थे जनकपुर गये देखने के लिए,
सारी सखियाँ झरोकान से झाँकन लगी,
देखते ही नजर मिल गयी दोनों की,
जो जहाँ थी खड़ी की खड़ी रह गयी….

बोली है एक सखी राम को देखकर,
रच दिए है विधाता ने जोड़ी सुघर,
पर धनुष कैसे तोड़ेंगे वारे कुंवर,
सब में शंका बनी की बनी रह गयी….

बोली दूजी सखी छोटन देखन में है,
पर चमत्कार इनका नहीं जानती,
एक ही बाण में ताड़िका राक्षसी,
उठ सकी ना पड़ी की पड़ी रह गयी….

राम को देख कर श्री जनक नंदिनी,
बाग में जा खड़ी की खड़ी रह गयी,
राम देखे सिया माँ सिया राम को,
चारो अँखिआ लड़ी की लड़ी रह गयी….

श्री राम के नए भजन

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!