खाटू वाले श्याम हिन्दी लिरिक्स

खाटू वाले श्याम लिरिक्स Khatu Wale Shyam Lyrics in Hindi: Swati Mehul has sung Khatu Wale Shyam Bhajan song 2025 and Lyrics and music also given by Swati Mehul. This is new hindi khatu shyam bhajan.

Khatu Wale Shyam Lyrics in Hindi

तीन बाणधारी का खाटू है धाम
हारे के सहारे खाटू श्याम को प्रणाम
हारे के सहारे खाटू श्याम को प्रणाम

ख से खबर हमारी तुम पर
आ से आ ही गए तेरे दर पर
ट से टूटा या जो हारा
उ से उसको श्याम ने तारा

आस लिए मन में, बस बढ़ता जा रहा हूँ
खाटू वाले श्याम धनी, दर्शन को आ रहा हूँ
खाटू वाले श्याम धनी, दर्शन को आ रहा हूँ
निशान हाथों में लिए, तेरी धुन में गा रहा हूं,
खाटू वाले श्याम घनी, दर्शन को आ रहा हूं
खाटू वाले श्याम घनी, दर्शन को आ रहा हूं

रास्ता कठिन मुझको, परखे है रात दिन
आया मैं आया, बड़ी दूर से
हो रास्ता कठिन मुझको, परखे है रात दिन
आया मैं आया, बड़ी दूर से
वक़्त ने है जब मुँह मोड़ा, रिश्तों न साथ छोड़ा
हरा मैं हारा हाँ गुरूर से, पहचान लेना मुझको
तेरे दर पर आ रहा हूँ, हारे के सहारे
दर्शन को आ रहा हूँ, हारे के सहारे
दर्शन को आ रहा हूँ
मोरछड़ी रख देना, भक्ति में गा रहा हूँ
खाटू वाले श्याम धनी, दर्शन को आ रहा हूँ
खाटू वाले श्याम धनी, दर्शन को आ रहा हूँ

तूम जैसा है कौन यहाँ, बाबा जग में दानी
श्रीकृष्ण ने कहा जैसा, बाबा तुमने मानी
जो भी पाया तुझसे पाया, तूने ही तो साथ निभाया
मैं तो फंसा था दलदल में
स्वस्ति चाहे इत्र बन, चौखट पर महके हर क्षण पे
छाया में रहूँ हर पल में
भीड़ है लाखों की तेरे दर, मैं बढ़ता जा रहा हूँ
हो खाटू वाले श्याम धनी, दर्शन को आ रहा हूँ
खाटू वाले श्याम धनी, दर्शन को आ रहा हूँ

Khatu Shyam Ke Naye Hindi Bhajan Lyrics

1.
2.
3.
4.

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!