मेरे श्याम हिन्दी लीरिक्स: Mere Shyam Lyrics in Hindi. Singer: Chotu Singh Rawna, Lyrics: Chotu Singh Rawna, Music: Smart Brothers.
Mere Shyam Lyrics in Hindi
मैं गुनाहों की नैया हूं तू माफी का समंदर है
तू ही रेगा तार दे और के दर प क्यों जाऊं
यहीं पे ठहर जाऊं तू जो मारे तो मार दे
मैं गुनाहों की नैया हूं तू माफी का समंदर है
तू ही रेगा तार दे किसी और दर्प क्यों जाऊं
यहीं पे ठहर जाऊ तू जो मारे तो मार दे
दे यही ठहरा हू मेरे श्याम यही चर्चा है सरे आम
यही ठहरा हूं मेरे श्याम यही चर्चा है सरे आम
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया
तेरे तीन बाण में है इस जग के कारना में
हो तेरे तीन बाण में है इस जग के कारना में
तू ही चंदा सूरज को इस धरा को है थाम
मैं भी तेरा हूं बिचारा फिर क्यों मुझको है बि सारा
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया
नजर उठा के देखो तेरा दास आ गया है
जग से बढ़ा के दूरी तेरे पास आ गया है
छोटू दुनिया से है हारा तू है हा रे का सहारा
दास दुनिया से है हारा तू है हारे का सहारा
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया
मैं तेरा पागल पागल पागल हो गया
Latest Khatu Shyam Songs Lyrics
1.
2.
3.
4.