तीन बाण के धारी लिरिक्स

तीन बाण के धारी लीरिक्स: Teen Ban Ke Dhari Lyrics in Hindi. Singer: Chotu Singh Rawna, Lyrics& Composition:Chotu Singh Rawna, Music & Mix Master: Parmen @ Arrow Music.

Teen Ban Ke Dhari Lyrics in Hindi

अंधेरों की नगरी से कैसे मैं पार जाऊं
श्याम अब लेने आ जा हौसला हार ना जाऊं
ओ श्याम आजा…
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना
हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे
हारे के सहारे मेरी हार हराओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

तूफानों ने घेर लिया मुझे राह नजर ना आवे
तुम बिन कौन मेरा जो जो मेरी बांह पकड़ ले जावे
तूफानों ने घेर लिया मुझे राह नजर ना आवे
तुम बिन कौन मेरा जो जो मेरी बांह पकड़ ले जावे
भटक रहा राहों में बाबा…
भटक रहा राहों में बाबा पार लगाओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

किसको रिश्ते गिनवाऊ किस जात बताऊं मैं
क्या-क्या जख्म दिए जग ने किसे घात दिखाऊं मैं
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा…
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा कष्ट मिटाओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

अनजानी नगरी में सब अनजाने लगते हैं
हम तो तेरी याद में रो-रो रोते जगते हैं
बहता इन आंखों से बाबा…
बहता इन आंखों से बाबा नीर थमा ओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

Latest Khatu Shyam Bhajan Lyrics

1.
2.
3.
4.

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!