तेरा मंदिर मन को भा गया लिरिक्स

तेरा मंदिर मन को भा गया लिरिक्स Tera Mandir Man Ko Bha Gaya Lyrics: इस नए खाटू श्याम भजन को राज शर्माजी ने गाया है और गीत के बोल को भी राज शर्माजीने ही लिखा है। हिन्दी कृष्ण भजन मे संगीत राजन बंसकर जीने कम्पोज़ किया है और वीडियो गीत को कामायनी फिल्म चेनल के माध्यम से प्रसारित किया है।

Tera Mandir Man Ko Bha Gaya Lyrics in Hindi

तेरा मंदिर मन को भा गया
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरा मंदिर मन को भा गया
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरा सेवक दर पे आ गया
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरा सेवक दर पे आ गया
तेरी जय हो खाटू वाले

रिंगस से खाटू जाऊं
वहां जाके निशान चढ़ाऊं
रिंगस से खाटू जाऊं
वहां जाके निशान चढ़ाऊं
तेरे पास बैठकर बाबा
मैं दिल का हाल सुनाऊं
तेरे पास बैठकर बाबा
मैं दिल का हाल सुनाऊं
बाबा ने गले लगा
तेरी जय हो खाटू वाले
बाबा ने गले लगा लिया
तेरी जय हो खाटू वाले

मैं गंगा टट पर जाऊं
गंगा जल भर ले आऊं
मैं गंगा टट पर जाऊं
गंगा जल भर ले आऊं
तेरे पास बैठकर बाबा
तेरी पावन चरण धुलाऊं
तेरे पास बैठकर बाबा
तेरी पावन चरण धुलाऊं
मैं शीश झुकाने आ गया
तेरी जय हो खाटू वाले
मैं शीश झुकाने आ गया
तेरी जय हो खाटू वाले

मैं चंदन वन में जाऊं
चंदन की लकड़ी लाऊं
मैं चंदन वन में जाऊं
चंदन की लक ड़ी लाऊं
घिस घिस के चंदन
बाबा माथे पे तिलक लगाऊं
घिस घिस के चंदन
बाबा माथे पर तिलक लगाऊं
तेरा मुखड़ा मन को भा गया
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरा मुखड़ा मन को भाग गया
तेरी जय हो खाटू वाले

तू जग का तारणहारा
मैं ठहरा एक भिखारी
तू जग का तारणहारा
मैं ठहरा एक भिखारी
तेरा दिल है दया का सागर
बाबा रख लेना चाकर
तेरा दिल है दया का सागर
बाबा रख लेना चाकर
मैं अर्जी लगाने आ गया
तेरी जय हो खाटू वाले
मैं अर्जी लगाने आ गया
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरी जय हो खाटू वाले
तेरी जय हो खाटू वाले

Hindi Lyrics of Khatu Shyam Ke Bhajan 2024

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!