आते है बाबा श्याम को हादू कमाल के लिरिक्स

आते है बाबा श्याम को जादू कमाल के लिरिक्स। ये हिन्दी कृष्णा भजन निशांत सिंगलाजी के द्वारा गाया हया है, इस भजन के लिरिक्स विकास अग्रवालजीने लिखे है, मधुर संगीत अभी गर्गजीने दिया है, और यह हिन्दी कृष्णा भजन के विडोयी गीत को श्याम भक्ति संगीत यूट्यूब चेनल से प्रसिध्ध किया गया है। 

hindi krishna bhajan lyrics

तर्ज: मिलती है जिंदगी मे । 

आते है बाबा श्याम को, जादू कमाल के,
मुझको ले जा रहे है, मुझसे निकाल के ।।

देखा जो तुझको साँवरे, तेरा ही हो गया,
होकर दीवाना साँवरे, तेरी धुन में खो गया,
बन गया तेरा गुलाम मैं, दुनिया को भूल के,
मुझको ले जा रहे है, मुझसे निकाल के ।।

अमृत बरस रहा प्रभु, दरबार में तेरे,
प्यासा पड़ा हूँ साँवरे, चरणों में मैं तेरे,
मस्ती का जाम दे दिया, बाबा तू घोल के,
मुझको ले जा रहे है, मुझसे निकाल के।।

हर पल कन्हैया मैं तेरे, सपनों में हूँ खोया,
ना जाने श्याम कब से मैं, तेरा ही हो गया,
‘कृष्णा’ तू ले शरण में अब, दरवाजे खोल दे,
मुझको ले जा रहे है, मुझसे निकाल के ।।

आते है बाबा श्याम को, जादू कमाल के,
मुझको ले जा रहे है, मुझसे निकाल के ।।

Mahesh Patel
Mahesh Patel
error: Content is protected !!